स्लीपर कोच की बर्थ पर कूलर लगाकर सोता नजर आया शख्स

भारतीय लोग वैसे भी अपने जुगाड़ू नेचर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। चाहे काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो भारतीय लोग उसका कोई न कोई आसान तरीका ढूंढ ही लेते हैं। इसी जुगाड़ की वजह से कई बार लोग ऐसी चीजें कर जाते हैं जिन्हें देखकर दूसरे लोग दंग रह जाते हैं।
सोशल मीडिया आज की दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन और जानकारी का साधन बन चुका है। यहां हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल ही जाता है। कभी हमें बेहद मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं तो कभी कुछ ऐसा दिख जाता है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती। यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां का कंटेंट तेजी से वायरल हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
ट्रेन में भी लोगों ने लगाया जुगाड़
भारतीय लोग वैसे भी अपने जुगाड़ू नेचर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। चाहे काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो भारतीय लोग उसका कोई न कोई आसान तरीका ढूंढ ही लेते हैं। इसी जुगाड़ की वजह से कई बार लोग ऐसी चीजें कर जाते हैं जिन्हें देखकर दूसरे लोग दंग रह जाते हैं। अभी हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग हैरान रह गए।
ट्रेन में कूलर लेकर सोया शख्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की बर्थ पर आराम से लेटा हुआ है। उसके ठीक पास ही बर्थ पर एक कूलर रखा हुआ है और हैरानी की बात यह है कि कूलर चालू भी है। ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ट्रेन की साइड में लगे स्विच बोर्ड पर कूलर का प्लग लगाया गया है। यानी शख्स ट्रेन के बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहा है और मजे से ठंडी हवा का आनंद लेते हुए सो रहा है।
स्लीपर क्लास में लिया एसी कोच का मजा
ट्रेन का कोच देखने से साफ पता चलता है कि यह स्लीपर क्लास का डिब्बा है। स्लीपर कोच में एसी की सुविधा नहीं होती। आमतौर पर लोग गर्मी में पंखे से ही काम चलाते हैं, लेकिन इस शख्स ने पूरा कूलर बर्थ पर रख दिया। शायद ही किसी ने पहले कभी ऐसा नजारा देखा हो। यही वजह है कि वीडियो वायरल होते ही लोगों की आंखें फटी रह गईं और हर कोई इस अनोखे जुगाड़ पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगा।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aarshu_shukla_79 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो अपलोड होते ही इस पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे। लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में भी लिया और गंभीरता से भी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ट्रेन की इंटर्नल सप्लाई 110 वोल्ट की होती है तो इसने 230 वोल्ट का कूलर कैसे चला लिया?”। यानी तकनीकी नजर से यह बात काफी सोचने वाली है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने इस पर चेतावनी भरा कमेंट किया। उसने लिखा, “हंसने वाली बात नहीं है। अगर शॉर्ट सर्किट हो जाए तो पूरी ट्रेन में आग लग सकती है।” यानी यह जुगाड़ दिखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन इसके खतरे भी उतने ही बड़े हो सकते हैं। तीसरे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “जनरल डिब्बे में फर्स्ट एसी का मजा ले रहा है।” इस तरह के हल्के-फुल्के कमेंट्स भी खूब आए, जिससे साफ पता चलता है कि लोग इस वीडियो को देखकर हंस भी रहे हैं और सोच भी रहे हैं।