इंडस्ट्री की इन बड़ी हीरोइनों की कम उम्र में मौत से सन्न रह गया पूरा बॉलीवुड

आज बॉलीवुड की मरहूम अभिनेत्री स्मिता पाटिल का जन्मदिन है। एक समय स्मिता पाटिल की बॉलीवुड में तूती बोलती थी, पर जब उनकी असमय मौत हुई, तो बॉलीवुड के साथ ही सिनेमाई दुनिया को पसंद करते वाले भी सन्न रह गए। जानें, इंडस्ट्री की ऐसी ही टॉप हीरोइनों के बारे में, जिन्होंने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया…

प्रत्यूषा बनर्जी: महज 24 साल की उम्र में टीवी की चर्चित अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी जिंदगी जंग हार गईं। उनकी मौत की कहानी एक मिस्ट्री बनकर रह गई। 

जिया खान: जिया की मृत्यु हुई है। वो सिर्फ 25 वर्ष की थी। जिया की मौत पर अमिताभ बच्चन से लेकर दिया मिर्जा तक सभी ने खेद व्यक्त किया है। उनकी मौत भी एक मिस्ट्री बनकर रह गई।

मधुबाला: ह्रदय रोग के कारण मधुबाला की मृत्यु सिर्फ 36 साल की उम्र में ही हो गई। मधुबाला के दिल में एक छोटा सा छेद था और उस वक्त ये बीमारी लाइलाज थी। मधुबाला के अंतिम वर्ष बेहद दुखद रहे। वो आईना तक देख कर घबरा जाती थीं। उनका खूबसूरत चेहरा धीरे धीरे बिगड़ने लगा था। वो हर दिन अपने मेकअप मैन को घर बुलाने लगी। शूटिंग न होते हुए भी वो मेकअप करके बैठी रहती थीं। 

मीना कुमारी: मीना कुमारी की जब मृत्यु हुई उस वक्त उनकी उम्र 39 वर्ष थी। 31 मार्च 1972 को उनकी मृत्यु लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी की वजह से हुई। अपने आखिरी के सालों में वो बहुत शराब पीने लगीं थीं।”

स्मिता पाटिल: स्मिता पाटिल की मृत्यु बेटे प्रतीक के जन्म के तुरंत बाद प्रसव के दौरान हुई कुछ जटिलताओं की वजह से हुई। वो मात्र 31 वर्ष की थीं। 

दिव्या भारती: दिव्या भारती सिर्फ 19 साल की थीं जब मुंबई में उनकी मृत्यु पांच मंजिला इमारत से गिरने की वजह से हुई। उनकी मृत्यु के इर्द-गिर्द कई सवाल उठाए गए। किसी ने कहा कि ये एक एक्सीडेंट था, किसी ने इसे आत्महत्या कहा तो किसी ने कहा कि दिव्या साजिश का शिकार हुई। हालांकि पुलिस को इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button