“स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2” का ट्रेलर, अप्रैल में इस दिन होगा रिलीज डेट हुई फाइनल…

लंबे समय के इंतज़ार के बाद “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” फिल्म का टीज़र पोस्टर आउट हुआ और अब ट्रेलर जल्द ही आउट होगा। 
12 अप्रैल को पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” का ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा।
 
टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल इसकी जानकारी देते हुए अपने टाइमलाइन पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “टेक द स्टेप, टेक द चैंलेज। # स्टोरी 2 @करण जौहर @अपूर्व मेहता # तारा # अनन्या @पुनीत मल्होत्रा @धर्मा मूवीज @फॉक्स स्टार कंपनी @जी म्यूजिक कंपनी 
 
फिल्म का नया टीज़र पोस्टर, यह एक लड़ाई मुद्रा में दो लोगों के दो पैरों को दिखाता है जो किसी प्रकार की लड़ाई का संकेत देता है। 
 
आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए बॉलीवुड में पहला कदम रखा, करण जौहर ने इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को मुख्य भूमिकाओं में रखा है।

इंदिरा गांधी के जीवन पर बन रहे वेब सीरीज में काम का मौका पाने की कोशिश में लगी हूं: विद्या बालन

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ पुनीत मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित एक आगामी कॉलेज-रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्माण करण जौहर, हिरो यश जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है, इस फिल्म का वितरण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा।

तारा सुतारिया और अनन्या पांडे फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं। 
यह 10 मई 2019 को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button