सोहम शाह की तुम्बाड 2 को मिल गई हीरोइन, हॉरर थ्रिलर में बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री?

अभिनेता सोहम शाह की मच अवेटेड हॉरर थ्रिलर तुम्बाड के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब फिल्म की शूटिंग और लीड एक्ट्रेस को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तुम्बाड पार्ट 2 के लिए किस एक्ट्रेस का नाम रेस में बना हुआ है।

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन हॉरर थ्रिलर के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें तुम्बाड (Tumbbad) का नाम जरूर शामिल होगा। फर्स्ट रिलीज में फ्लॉप रहने वाली अभिनेता सोहम शाह (Sohum Shah) की तुम्बाड ने साल 2024 में री-रिलीज फॉर्मेट में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर हर किसी को चौंकाया।

उसी दौरान फिल्म के सीक्वल (Tumbbad 2) का भी ऐलान किया गया था। अब खबर आ रही है कि सोहम की इस भूतिया फिल्म को हीरोइन मिल गई है, जो पार्ट 2 में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरी। आइए जानते हैं कि तुम्बाड 2 से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट क्या है।

तुम्बाड 2 में दिख सकती है ये एक्ट्रेस
फिल्म तुम्बाड पूरी तरह से सोहम शाह के कंधों पर डिपेंड है। पहले पार्ट में वही ही मूवी के सूत्रधार रहे हैं। अब उनके अलावा एक और बड़ा नाम इस फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग में नजर आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही हैं कि तुम्बाड 2 (Tumbbad 2 Actress) के लिए सोहम ने एक बड़ी अभिनेत्री से संपर्क साधा है ताकि वह इस मूवी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह एक एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि क्वीन फेम अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हैं।

जी हां, रिपोर्ट्स चल रही हैं कि कंगना तुम्बाड 2 में अहम किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। अगर वास्तविक तौर पर ऐसा होता है तो सिनेप्रेमियों के लिए सोहम और कंगना की जोड़ी को एक हॉरर थ्रिलर में देखना किसी बेहतरीन एंटरटेनमेंट से कम नहीं होगा। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

बताया जा रहा है कि अगले साल 2026 की शुरुआत में सोहम शाह तुम्बाड की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। मालूम हो कि सोहम फिल्म में लीड एक्टर होने के अलावा बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाल रहे हैं। खबर ये भी की तुम्बाड 2 एक बिग बजट मूवी हो सकती है, जिसकी लागत 150 करोड़ बताई जा रही है।

री-रिलीज में इतिहास रच चुकी है तुम्बाड
दरअसल तुम्बाड को ऑफिशियल साल 2018 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब ये मूवी फ्लॉप रही थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टोटल कमाई 7 करोड़ के आस-पास रही थी। लेकिन 2024 में री-रिलीज में तुम्बाड ने धमाकेदार कलेक्शन करके दिखाया और करीब 40 करोड़ के आस-पास बिजनेस किया। री-रिलीज में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की फेहरिस्त में इसका नाम टॉप-5 में शामिल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button