सोना-चांदी की कीमतों में जारी हैं उतार-चढ़ाव, जानें ताजा भाव…

भारत में सोना-चांदी की खरीददारी का एक विशेष महत्व है. त्यौहारों और शादियों के मौसम में सोना (Gold) और चांदी (Silver) की खरीददारी और बढ़ जाती है. इस बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) यानी 14 सितंबर को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सोना-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पहले कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी मंगलवार की सुबह 999 शुद्धता वाले सोना के दाम में 12 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में आज 7 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसका लेटेस्ट रेट 62883 रुपये प्रति किलो है.

जानिए, क्या है आज का भाव?

सोमवार की शाम 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47059 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 62876 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था. जबकि आज यानी मंगलवार को सोने का भाव बढ़कर 47071 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, तो 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 62883 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

Back to top button