सैमसंग के इस धांसू फोन पर 4000 का डिस्काउंट! Amazon दे रहा शानदार Deal

क्या आप भी कोई मिड-रेंज सेगमेंट में सैमसंग का स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो गैलेक्सी A 55 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो सैमसंग के कैमरा सिस्टम और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन को Amazon पर आप सीधे 4000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं और अभी इस फोन का प्राइस 26,000 रुपये से कम है। हैंडसेट प्रीमियम मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ शानदार डिजाइन ऑफर करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप, AMOLED डिस्प्ले और 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि Galaxy A 55 को पिछले साल मार्च में बेस वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। जबकि अभी यह फोन सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 29,999 रुपये में लिस्टेड है। ऐसे में अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो बिना बैंक ऑफर के भी शानदार प्राइस पर मिल रहा हो तो Amazon पर Galaxy A 55 की यह डील आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। चलिए इस डील के बारे में जानें…
Samsung Galaxy A 55 पर डिस्काउंट ऑफर
Amazon पर बिना किसी ऑफर के Galaxy A 55 अभी सिर्फ 25,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन का प्राइस 29,999 रुपये है। यानी फोन पर आप 4000 का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं। इतना ही नहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक भी दे रहा है।
इसके अलावा पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके आप 26,450 रुपये तक बचा सकते हैं। ध्यान दें कि फोन की लास्ट एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करेगी।
Samsung Galaxy A 55 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस दमदार फोन में आपको 6.60 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। साथ ही फोन में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। डिवाइस में आपको Android 14 मिल रहा है और इसमें 25W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।
Samsung Galaxy A 55 के कैमरा स्पेक्स
कैमरे के मामले में भी फोन काफी अच्छा है। सैमसंग गैलेक्सी A 55 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का कैमरा और 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। फोन में सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।