सेक्‍स के बाद वजाइना से वीर्य बाहर आने का होता है बड़ा कारण, अगर ऐसा होता है तो…

यह क्रिया विशेषरूप से तब करनी चाहिए जब यौन उत्तेजना चरमोत्कर्ष पर हो या फिर ऑर्गेज्म का अनुभव होने वाला हो।  यदि संभोग के दौरान शुक्राणु को सीधे गर्भ के प्रवेश द्वार के आसपास रणनीतिक रूप से स्खलित किया जाए तो निषेचन की संभावना बढ़ जाती है ! ज्यादातर महिलाएं संभोग के बाद वीर्य के रिसाव या योनि से वीर्य बाहर निकलने की शिकायत करती हैं। कभी कभी इसे बांझपन का कारण भी मान लिया जाता है। यह समस्या आमतौर पर महिलाओं में बहुत आम है। योनि से वीर्य का रिसाव वास्तव में बांझपन का सटीक कारण नहीं होता है, हालांकि यह काफी हद तक गर्भधारण की संभावना को कम कर देता है। वास्तव में किसी भी महिला को गर्भधारण करने के लिए एक स्वस्थ शुक्राणु कोशिका (healthy sperm cell) और स्वस्थ योनि की आवश्यकता होती है। लेकिन कुछ कमियों या समस्याओं की वजह से संभोग के बाद योनि से वीर्य बाहर निकल आता है।
इस वजह से बाहर आ जाते हैं स्‍पर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button