नई दिल्ली: सेक्स सीडी केस में दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को कोर्ट से जनामत मिल गई है। संदीप को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दी है।सेक्स स्कैंडल केस में फंसे संदीप कुमार को मिली जमानत
वकील ने मांगी इस आधार पर संदीप कुमार के लिए जमानत संदीप के वकील ने इस आधार पर अपने मुवक्किल के लिए जमानत मांगी कि इस मामले में छानबीन पूरी हो चुकी है और उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अब कोई जरूरत नहीं है। जिसके बाद दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट ने संदीप के वकील के तर्कों से सहमति जताते हुए उन्हें जमानत दे दी है।
सामने आया था संदीप का सेक्स सकैंडल दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री संदीप का सेक्स स्कैंडल सामने आया था जिसमें वह महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इसके बाद केजरीवाल ने संदीप कुमार को पद से हटा दिया था।
कौन हैं संदीप कुमार? सेक्स स्कैंडल में कुर्सी गंवा चुके संदीप कुमार वही हैं जिन्होंने मंत्री बनने से एक दिन पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं रोजअपनी पत्नी के पैर छूता हूं। संदीप कुमार दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे।