‘सूर्यवंशी’ के सेट पर अक्षय और रोहित शेट्टी के बीच हुई जमकर हाथापाई, बुलाई गई पुलिस

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय-रोहित एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों के बीच हाथपाई होती देख आखिरकार पुलिस को बीच-बचाव करने आना पड़ा। वीडियो को देखकर लग रहा है कि ये ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के दौरान का है। इनकी लडाई की वीडियो को कैटरीना कैफ ने शूट किया।
सरेआम ऐसी गन्दी हरकत करते दिखा बॉलीवुड का ये मशहुर जोड़ा, देखे तस्वीरे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की यह वीडियो एक फनी वीडियो है। जिसे अक्षय कुमार ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इस इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और तरह का कमेंट करने लगे हैं। लेकिन जो हो इन दोनों का यह वीडियो वाकई में लाजवाब है। अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘ब्रेकिंग न्यूज- एक ऐसा झगड़ा, जो आपका दिन बना सकता है।’
https://twitter.com/akshaykumar/status/1194155278960336896?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1194155278960336896&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.lifeberrys.com%2Fentertainment%2Fbollywood-news-akshay-kumar-fighting-with-rohit-shetty-katrina-kaif-shares-video-viral-108292.html