सूरत के व्यापारी का फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने 18 घंटे में छुड़ाया

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां सूरत के कपड़ा व्यापारी मुकेश जोशी को 15 मई की रात कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अगवा कर लिया। व्यापारी अपनी ननद को डॉक्टर से दिखाकर लौट रहे थे, तभी सायरा क्षेत्र के पदराड़ा चौराहे पर एक काली कार ने उनकी गाड़ी को रोका और तीन लोग उतकर उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
इस अपहरण के पीछे 20 लाख रुपये की लेन-देन की बात सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी कुलदीप का मुकेश जोशी से रुपयों को लेकर विवाद था। पैसे की वसूली के लिए कुलदीप ने अपने चार साथियों दुर्गेश, अमित, सुरपाल और प्रकाश के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये मांगे गए, जिसमें से आधे पैसे कुलदीप को और बाकी उसके साथियों को बांटे जाने थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा की मदद से बदमाशों की कार को ट्रैक किया। उदयपुर पुलिस, जालौर, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर, रोहित सहित कई जिलों की पुलिस टीमों ने मिलकर जोधपुर तक पीछा किया। आखिरकार जोधपुर की कोबरा टीम और बालोतरा डीएसटी ने बाड़मेर के सिवाना में देवड़ा टोल से सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।