सुबह उठकर भूल से भी न देखें ये चीजें, वरना पूरा दिन हो जाएगा खराब…

शास्त्रों के अनुसार अगर हमारी सुबह अच्छी हो तो इससे पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है, लेकिन प्रातः काल सुबह कुछ गलत दिख जाएं, तो इससे हमारा पूरा दिन बेकार भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र में आईनें को बहुत जरूरी माना गया है, परन्तु वास्तु के अनुसार कभी भी प्रातः काल उठने के बाद सबसे पहले आईने में अपने चेहरे को नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से आपको दिनभर निगेटिव चीजों का सामना करना पड़ सकता है।

कोशिश करें कि सुबह उठते ही किसी का भी चेहरा न दे। कब किसका चेहरा आपके लिए अशुभ साबित हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता है।अपने दिन की शुरुआत अपने ईष्टदेव का ध्यान करें। उनके दर्शन करें। इससे आपको सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आपका दिन अच्छा बीतेगा।

सुबह उठते ही अगर शंख या मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो यह आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।कोशिश करें कि सुबह-सुबह ऐसे तस्वीर लगाएं जो कि आपके सकारात्मक प्रभाव डालें। जैसे कि नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि।

सप्ताह में ये 3 दिन ही दाढ़ी बनाने के लिए बने है, बाकी दिनों में बनाने वालों का…

सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए। इससे दिन अच्छा नहीं बीतता। बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को देखना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही अच्छा माना जता है और यह काम कुछ लोगों की नियमित दिनचर्या का हिस्सा भी होता है। हमें सबसे पहले अपना हाथ देखकर प्रात: स्मरण मंत्र बोलना चाहिए। इसके बाद अपने हाथों को खोलकर हथेलियों को ध्यान से देखें, लेकिन आपके दिमाग में यह बाचत जरुर आती होगी कि हम सबसे पहले अपने हाथ को ही क्यों देखते है।

Back to top button