सीसी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया तो उसमें सामने आया चोर…

नगर के चौक घंटाघर के समीप संचालित दुकान के मालिक बालगोपाल की तहरीर पर पुलिस ने चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
दुकानदार ने बताया कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की दुकान है। गत सोमवार की रात चोर 220 एलईडी बल्ब से भरी 10 पेटी उठा ले गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो घटना की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने सीसी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया तो उसमें चोर दिख गया। नगर चौकी प्रभारी केके सिंह ने फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ लिया। उसके बताने के आधार पर नगर के एक व्यापारी की दुकान से बल्ब बरामद भी कर लिए। पीड़ित का कहना है कि पुलिस चोरी करने वाले छोटेलाल शुक्ला उर्फ रोहित निवासी गांधीनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। माल खरीदने वाले व्यापारी को मामले से बाहर कर दिया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।





