सीवान में धूमधाम से मनाई गई डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती और सीवान जिला के 53वें स्थापना दिवस को बुधवार को पूरे जिले में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। डॉ. प्रसाद का जन्म सीवान के जीरादेई में हुआ था, इसलिए यह दिन जिले के लिए विशेष महत्व रखता है।
सुबह से ही जीरादेई से लेकर सीवान शहर तक प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए और बैंड-बाजे के साथ जयंती व स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
मुख्य समारोह राजेंद्र पार्क में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, सभी बीडीओ, सीओ और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान हुआ।
जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि आज का दिन गर्व का है कि इसी मिट्टी ने देश को प्रथम राष्ट्रपति दिया। जिला स्थापना के 53 वर्षों में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन अभी लंबा सफर बाकी है। सीवान के युवा मेहनती हैं और शिक्षा, कला, खेल सहित हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों पर चलकर जिले और देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत की। जिला प्रशासन ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई। शाम तक पूरे जिले में सांस्कृतिक गतिविधियां जारी रहीं।





