बल्लेबाज इस के सीधे मुंह पर जाकर लगी गेंद, हेलमेट ने बचाई जान

कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे सुपरजायंट के बीच खेले गये मुकाबले में पुणे की टीम ने जीत दर्ज की. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सांसे रोकने वाला था. गेंदबाज की बाउंसर बॉल पर गेंद सीधा हेलमेट पर जाकर लगी और चोट लगने से बच गई.

बल्लेबाज इस के सीधे मुंह पर जाकर लगी गेंद, हेलमेट ने बचाई जान

ये भी पढ़े: #Oppo आज लॉन्च करेगा F3, सेल्फी के लिए होगा खास

दरअसल, कोलकाता की पारी के दौरान 18वें ओवर में जब पुणे की डेनियल क्रिस्टियन गेंदबाजी कर रहे थे. तो आखिरी गेंद पर उन्होंने बाउंसर डाली जो कि सीधा नॉथन कॉल्टर नाइल के हेलमेट पर जाकर लगी. जिसके बाद उन्होंने जल्द ही अपना हेलमेट उतारा और अपने आप पर काबू पाया. इस दौरान पुणे के सभी खिलाड़ी उनके पास आ गये.

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और पुणे सुपरजायंट को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया.156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना लिए और केकेआर को 4 विकेट से हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.

पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने शानदार 93 रन बनाए. पिछले सात मैचों में पुणे की ये छठी जीत है और इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर आ गई है.राहुल त्रिपाठी को उनकी शानदार 52 गेंदों में 93 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Back to top button