सीट के लिए TTE और यात्रियों से भिड़ी महिला

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और दूसरे यात्री के बीच सीट को लेकर बहस होने लगती है। टीटीई वहां मौजूद होता है और वह दोनों को शांत कराने की कोशिश करता है। लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं होता।

ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट सबसे जरूरी चीज होती है, खासकर रिजर्व सीट पर बैठने के लिए। अगर कोई बिना टिकट या गलत तरीके से सीट घेर लेता है तो रेलवे के नियमों के मुताबिक टीटीई को उस पर जुर्माना लगाने और नया टिकट बनाने का अधिकार होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली, जिसमें टीटीई ने 1100 रुपये लेकर एक महिला का टिकट बनाया, लेकिन इसके बाद सीट को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और दूसरे यात्री के बीच सीट को लेकर बहस होने लगती है। टीटीई वहां मौजूद होता है और वह दोनों को शांत कराने की कोशिश करता है। लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं होता। वह बहस के बीच दूसरे यात्री से कहती है, “तुमसे ज्यादा हैसियत रखती हूं।” इसके बाद वह और ज्यादा भड़क जाती है और टीटीई पर भी चिल्लाने लगती है। जबकि टीटीई शांत रहते हुए बार-बार यही कहता है कि “आपको रेलवे के नियमों के हिसाब से चलना होगा, चिल्लाने से कुछ नहीं होगा।”

सीट के लिए महिला ने की टीटीई से बहस

वीडियो की शुरुआत ही महिला के तीखे शब्दों से होती है, “अरे चुप रहो यार आप, दिमाग खराब कर रखा है फालतू का।” फिर धीरे-धीरे मामला बढ़ता है और महिला कहती है कि वह पुलिस में है और उसका पूरा डिपार्टमेंट DRM और DR से जुड़ा है। वह धमकी भरे लहजे में बोलती है, “अभी एक कॉल करूंगी, सब हिल जाओगे।” इस पर टीटीई मुस्कुराते हुए जवाब देता है, “हां, हिला दीजिए रेल को।” थोड़ी देर बाद महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह रोते हुए उस यात्री पर भी चिल्लाने लगती है, जिसकी सीट पर उसकी बेटी बैठी होती है। इस बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति दोनों को समझाने की कोशिश करता है कि “थोड़ा एडजस्ट कर लो, झगड़ा मत करो।” आखिरकार 6 मिनट लंबी यह पूरी बहस इसी तरह खत्म हो जाती है।

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @ShoneeKapoor नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जितनी हैसियत तुम रखते हो, उससे ज्यादा मेरी है,” और “एक कॉल लगाऊंगी तो सब हिल जाएंगे।” उन्होंने यह भी लिखा कि जब कुछ नहीं चलता तो महिला रोने लगती है और खुद को पुलिस अफसर बताती है। वीडियो रेडिट पर भी खूब वायरल हुआ, जहां लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। ज्यादातर यूजर्स ने टीटीई की तारीफ की और कहा कि उसने शांति और संयम से काम लिया। एक यूजर ने लिखा, “टीटीई को शाबाशी देनी चाहिए, उसने बिना गुस्सा किए नियम समझाए।” दूसरे ने कहा, “कुछ लोग पहले लड़ते हैं, फिर धमकी देते हैं और आखिर में रोने लगते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button