सीएम यादव बोले- स्वच्छता की तरह फिटनेस इंदौर की नई पहचान बने

इंदौर में रविवार की गुलाबी ठंड वाली सुबह के बीच हजारों शहरवासी एक साथ दौड़े और स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश दिया। रन इंदौर वन इंदौर मैराथन दशहरा मैदान से शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़े और कहा कि इंदौर हर क्षेत्र में अद्भूत उदाहरण प्रस्तुत करता है। स्वच्छता की तरह फिटनेस इंदौर की नई पहचान बने। यह दौड़ दशहरा मैदान से शुरू हुई और नरेंद्र तिवारी मार्ग, रणजीत हनुमान रोड, महूनाका, अन्नपूर्णा मार्ग होते हुए दशहरा मैदान पर समाप्त हुई।

तीन, पांच व सात किलोमीटर की अलग-अलग श्रेणियों की दौड़ में सभी उम्र के धावकों ने भाग लिया। मैराथन के पहले वंदे मातरम गाया गया। इसके बाद स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की शपथ ली। इसके बाद अतिथियों द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर न सिर्फ स्वच्छता, बल्कि हर क्षेत्र में देश-दुनिया में अग्रणी बन रहा है। उन्होंने दौड़ में शामिल नागरिकों के जज्बे को सलाम किया। देश और शहर सरकार से नहीं जनता के सहयोग से चलता है।यह स्वच्छ शहर इंदौर की जनता के सहयोग से ही नंबर वन शहर है।

महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि यह दौड़ सामूहिक चेतना का उदाहरण है। फिटनेस का मूल आधार दौड़ है और इंदौर एक बार फिर देश के सामने जनसहभागिता की मिसाल पेश कर रहा है।जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में सिरमौर शहर अपने अलग-अलग नवाचारों से हमेशा आकर्षित करता है और मैराथन दौड़ रन विथ मेयर में आज प्रतिभागियों के जोश को देखकर लगता है कि इंदौर अद्भुत है।दिव्यांग धावकों के लिए विशेष तैयारियां की गई है। सैकड़ों दिव्यांग धावक इसमें दौड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button