सीएम मोहन यादव ने कहा- मध्य प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में नंबर वन राज्य बनाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को लेकर नई योजना ला रही है। उसका नाम आंबेडकर जी के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारे प्रयास है कि मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन की क्षमता 9 से बढ़कर 20 प्रतिशत तक हो जाए।
इंदौर में शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव एक महू के आशापुरा गांव में तैयार होने वाली गौशाला के भूमिपूजन के लिए आए। उन्होंने विमानतल पर मीडिया से चर्चा में पहले हनुमान जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई दी। फिर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गौवंश को सरंक्षित करने का संकल्प लिया है। इंदौर नगर निगम एक बड़ी गौशला बनाने जा रहा है। इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर नगर निगम भी दस हजार की क्षमता वाली गोशालाएं संचालित करने जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को लेकर नई योजना ला रही है। उसका नाम आंबेडकर जी के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारे प्रयास है कि मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन की क्षमता 9 से बढ़कर 20 प्रतिशत तक हो जाए। दुग्ध उत्पादन के अभियान से न केवल दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ेगी, बल्कि मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पाद में नंबर वन राज्य बनेगा।उन्होंने कहा कि इस योजना के सिलसिले में ही देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश दौरे पर आ रहे है।
पितृ पवर्त पर आरती में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव पितृ पर्वत भी पहुंचे। वे यहां हनुमान आरती में शामिल हुए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें पितृ पवर्त से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। वे यहां करीब 20 मिनिट रुके।