सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, लाडली बहनों के अपमान पर भड़के

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विशेष रूप से लाडली बहना योजना और महिलाओं के सम्मान को लेकर कांग्रेस को घेरा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग बहनों और बेटियों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के एक बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, “लाडली बहन को गौद में बंद करके फेंक दोगे क्या? तुम्हारा कोई काका जी का राज है?” उन्होंने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वे कहते हैं कि महिलाएं पैसे लेकर शराब पीती हैं।
डॉ. यादव ने चेतावनी देते हुए कहा, “बहन-बेटी का अपमान जनता कभी माफ नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश की आधी आबादी का अपमान किया है और ऐसे लोगों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जैसे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने लाडली बहना योजना को जारी रखा है और धीरे-धीरे इसकी राशि बढ़ाकर तीन हजार प्रति माह की जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि दीपावली के बाद लाडली बहनों को 15 सौ प्रति माह दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस तरह का व्यवहार और भाषा, उन्हें जनता के बीच से गायब कर देगी।