सीएम के निर्देश दरकिनार…दिवाली-छठ पूजा पर भी जीएसटी की सख्ती

कानपुर: मुख्यमंत्री ने दिवाली और छठ पूजा समेत त्योहारी सीजन पर बाजारों, व्यापारिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जांच न करने के निर्देश दिए हैं। फिर भी जीएसटी विभाग के अफसरों की ड्यूटी रेलवे पार्सलों की निगरानी के लिए लगाई गई है। ऐसा पहली बार है कि त्योहारों पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगी है। 15-31 अक्तूबर तक ड्यूटी लगाई गई है। दिवाली के अवकाश में भी निगरानी के निर्देश हैं। इसी तरह कैमरों के जरिए केंद्रीयकृत व्यवस्था के बंद होने की स्थिति में पान मसाला इकाइयों के बाहर भी 17-31 अक्तूबर तक का नया रोस्टर जारी किया गया है।
पिछले साल जीएसटी विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज के निर्देश पर पानमसाला और लोहा स्टील इकाइयों के बाहर कैमरे लगाए जाने से पहले महीनों तक रोस्टर के अनुसार अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि विरोध के बाद भी पानमसाला और लोहा इकाइयों में कैमरे लगवाए गए। इसकी मॉनीटरिंग लखनऊ और लखनपुर स्थित कमांड सेंटर से की जाती है। नौ अक्तूबर को प्रमुख सचिव शहर आए थे और विभाग व अफसरों के कामकाज की समीक्षा की थी। इस दौरान हर हाल में कर चोरी रोकने के निर्देश दिए थे।
31 अक्तूबर तक निगरानी करने के निर्देश
दरअसल कालिंदी, कालका और श्रमशक्ति जैसी ट्रेनों के जरिए कर चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। अफसरों ने कुछ दिनों पहले अलग-अलग ट्रेनों में जांच करके बड़े पैमाने पर कर चोरी कर लाए माल को पकड़ा भी था। अब त्योहारी दिनों में भी रोस्टर के अनुसार जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी राज्य कर कानपुर जोन द्वितीय की ओर 14 अक्तूबर को रोस्टर के अनुसार 31 अक्तूबर तक निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रपत्रों की जांच के लिए टीमों की ड्यूटी लगाई
निर्देश में कहा गया है कि 15 से 31 अक्तूबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन रेलवे परिसर के बाहर पार्सल ऑफिस में बुकिंग के लिए जाने वाले माल और रेलवे के माध्यम से कानपुर आने वाले माल से संबंधित प्रपत्रों की जांच के लिए टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। कानपुर सेंट्रल, घंटाघर साइड (प्लेटफॉर्म नंबर 9 की तरफ) और कानपुर सेंट्रल, कैंट साइड (प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ) सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक, फिर एक बजे से रात आठ बजे तक और फिर इसी क्रम में रोस्टर के अनुसार निगरानी होगी।
कर्मचारियों और अफसरों में तरह-तरह की चर्चाएं
प्रत्येक टीम रेलवे के माध्यम से आने वाले-जाने वाले माल से संबंधित प्रपत्रों की जांच कर संबंधित विवरण रोड चेकिंग रजिस्टर में संग्रहीत बिलों का विवरण दर्ज करेंगे। इसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। इसी तरह अपर आयुक्त ग्रेड दो कानपुर जोन प्रथम की ओर से 17-31 अक्तूबर तक पानमसाला इकाइयों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख सचिव एम देवराज के निर्देश पर जीएसटी विभाग के अफसरों पर दिवाली गिफ्ट लेने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में विभाग में बैनर भी टांग दिया गया है। इसके बाद भी तमाम व्यापारी-उद्यमी अफसरों को उपहार देने के लिए पहुंच रहे हैं। त्योहार से पहले इस तरह की रोक से कर्मचारियों और अफसरों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।





