सीएमएस रेडियो ने किया ‘दस्तक’ कार्यक्रम का शुभारम्भ

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो ने यूनिसेफ, लखनऊ के सहयोग से दिमागी बुखार पर आधारित रेडियोे कार्यक्रम ‘दस्तक’ का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में कम्युनिटी सदस्यों एवं स्कूली बच्चों के साथ-साथ डा. विकासेन्दु अग्रवाल, संयुक्त निदेशक, संचारी रोग नियंत्रण, उ0प्र0 सरकार एवं रिचा श्रीवास्तव, स्टेट मीडिया कन्सलटेन्ट, यूनिसेफ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डा. विकासेन्दु अग्रवाल के साथ प्रातः 9.00 से 10.00 सजीव फोन-इन-कार्यक्रम किया गया, जिसमें श्रोताओं ने दिमागी बुखार पर कई प्रश्न किये और डॉ. साहब ने इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सी.एम.एस. रेडियो का कार्यक्रम ‘दस्तक’ बारिश में फैलने वाले दिमागी बुखार पर आधारित है। इस कार्यक्रम में सी.एम.एस. रेडियो द्वारा समय-समय पर सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा दिमागी बुखार से लड़ने के लिये उपचार हेतु जानकारियां दी जायेंगी, जिससे लोग समय रहते इस बीमारी से बचने का उपाय कर सकें।

इस कार्यक्रम के लॉचिंग के मौके पर उपस्थित डा. विकासेन्दु अग्रवाल ने छात्रों एवं कम्यूनिटी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखकर इससे बचा जा सकता है क्योकि गंदगी में ही इस बीमारी का वायरस पनपता है। यूनिसेफ की रिचा श्रीवास्तव ने सी.एम.एस. रेडियो को दस्तक कार्यक्रम के शुभारम्भ पर बधाई देेते हुए कहा कि युनिसेफ सी.एम.एस. रेडियो को स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्यक्रमों में सहयोग देता रहेगा। सी.एम.एस. कम्युनिटी के आर.के. सिंह ने कहा कि ‘‘दस्तक’’ कार्यक्रम का सी.एम.एस. पर प्रसारण से समाज में स्वास्थय के प्रति जागरूकता आयेगी एवं दिमागी बुखार से होने वाली मृत्यु पर भी नियंत्रण होगा। सी.एम.एस. फिल्म और रेडियो डिविजन के विभागाध्यक्ष श्री. वर्ग़ीस कुरियन ने कार्यक्रम ‘‘दस्तक’’ की लॉचिंग पर सी.एम.एस. रेडियो टीम को बधाई दी और कहा कि सी.एम.एस. रेडियो इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में स्वास्थय के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रसारित करता है। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय के लोगों ने सी.एम.एस. रेडियो द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों को समाज के लिए बहुत ही उपयोगी बताया तथा इसके लिए सी.एम.एस. के प्रबन्धक डॉ0 जगदीश गाँधी तथा डॉ0 भारती गाँधी एवं रेडियो की पूरी टीम को विशेष धन्यवाद भी दिया।

Back to top button