अगर यहाँ 1000 या 500 के नोट लेने से करें इन्कार, इस नंबर पर करें कॉल…

आवश्यक सुचना यदि पेट्रोल पंपों या अस्पताल में 1000 या 500 के नोट लेने से इन्कार करें तो इस नंबर में शिकायत करें! कल पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन अर्थात बंद कर दिए हैं.
नोट : सिर्फ 11 नवम्बर तक पेट्रोल पंपों या अस्पतालों में होंगें मान्य !!!!!
टोल फ्री नंबर –18887628835
इसकी जगह 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे और 1000 रुपये के नोट की जगह 2000 रुपये का नोट जारी किया जाएगा. लेकिन 2000 रुपये के इस नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी है
मोदी सरकार के इस फैसले का कारण आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि दर से 500 और 1,000 रुपये के नोटों का प्रसार कहीं तेज था, जिसके कारण सरकार को इन्हें वापस लेने का औचक फैसला करना पड़ा।





