सिर्फ 1 दिन ही है बाकी, जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। 2020 यानी नए साल के पहले महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन दिवसों में सभी सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग बैंकों और राज्यों पर भी निर्भर करेंगी। लोगों के बीच जनवरी, 2020 में बैंकों की छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति न पैदा हो, इसलिए आरबीआई ने राज्यवार बैंकों की छुट्टियों की सूची भी जारी की है।
बता दें कि बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यानी छुट्टियों की इस सूची में चार इतवार और दो शनिवार भी हैं। जनवरी, 2020 में इसके अलावा गणतंत्र दिवस भी रविवार को पड़ रहा है, जो कि इस महीने में इकलौता नेशनल हॉलिडे है।
आप इस लिहाज से बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने लेन-देन और अन्य बैंकिंग कामों को निपटाने की योजना बनाएं, ताकि आपको जरूरी वक्त पर कैश की किल्लत का सामना न करना पड़े।
ये रही पूरी लिस्ट