सिर्फ स्कोरकार्ड नहीं, बल्कि आपके बच्चे के सीखने और प्रगति का पूरा विश्लेषण

तकनीक के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अब भविष्य की परिकल्पना भर नहीं, बल्कि हमारे वर्तमान का हिस्सा बन चुका है। मोबाइल फोन से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, अस्पतालों से लेकर शिक्षा तक हर जगह एआई हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। लेकिन असली चुनौती यह है कि हम और हमारे बच्चे इसे केवल इस्तेमाल करना जानते हैं या फिर इसे समझ भी रहे हैं।
आज के छात्र स्मार्टफोन चला लेते हैं, इंटरनेट खंगाल लेते हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं पर वे यह नहीं जानते कि इन तकनीकों के पीछे की असली प्रक्रिया क्या है। यही वह कमी है, जिसे हमें समय रहते पूरा करना होगा। अगर हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी केवल उपभोक्ता न बने बल्कि निर्माता और समाधानकर्ता बने तो उन्हें तकनीक का सही मार्गदर्शन देना होगा।





