सिरसाः रंजिश के चलते दबंगों ने की 2 दलित दोस्तों की हत्या, इलाके में तनाव


पहले पीटा फिर गोली मारकर की हत्या
मृतक खेताराम के मामा के लड़के रोहताश का कहना है कि खेताराम की गांव के ही राजेंद्र के साथ दोस्ती थी। लगभग एक महीने पहले किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। तब मामला निपट गया था, लेकिन राजेंद्र इस बात की रंजिश पाले हुए थे। मंगलवार को खेताराम अपने दोस्त संदीप, ममेरा भाई रोहताश व छोटे भाई प्रताप के साथ राजस्थान गए हुए थे। वो रात लगभग 10.30 बजे लौट रहे थे। गांव के नजदीक राजू ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया और खेताराम व संदीप को गाड़ी से बाहर निकालकर पिटने लगे। मामला गंभीर होता देख रोहताश व प्रताप गाड़ी लेकर गांव में आ गए और परिजनों को लेकर घटनास्थल पर जाने लगे। रास्ते में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया, उन्होंने मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद वे ऐलनाबाद थाने पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने कई घंटे बिठाए रखा और कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वे सिविल अस्पताल पहुंचे तो उन्हें खेताराम और संदीप के शव मिले। उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था, इसके बाद उनके सिर में गोली मारी गई थी।
3 पुलिस टीम कर रही है छापेमारी
घटना के बाद सुबह दलित समुदाय के लोग सिरसा में एकजुट हो गए और पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया। उन्होंने 4 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और 17 आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। सुबह से तनाव बना हुआ है। वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर जगदीश कुमार का कहना है कि मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 3 छापेमारी टीम पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कार्रवाई में जुटी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।