सिख समुदाय की पुरानी मुराद हुई पूरी, पाकिस्तान में रखी गई गुरु नानक विवि की आधारशिला
पाकिस्तान के ननकाना साहिब में शनिवार को बाबा गुरु नानक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई। स्थापना की घोषणा के करीब 10 साल बाद विश्वविद्यालय निर्माण का रास्ता साफ हुआ। विश्वविद्यालय की आधारशिला पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने रखी। इस विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव सबसे पहले सन 2003 में परवेज इलाही की सरकार ने तैयार किया था, लेकिन उस पर फैसला लेने में विलंब होता चला गया।
258 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकड़ जमीन पर यह विश्वविद्यालय तैयार होगा। हालांकि सरकार ने विश्वविद्यालय के बनने की समय सीमा अभी घोषित नहीं की है। पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होते ही विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एजाज शाह के आमंत्रण पर ही मुख्यमंत्री बुजदार ननकाना साहिब पहुंचे थे। यह प्रधानमंत्री इमरान खान की पसंद वाला प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इस विश्वविद्यालय के लिए सिख समुदाय लंबे समय से मांग कर रहा था।