सावन के महीने शिव मंदिर में घटिया करतूत

जम्मू: ग्रेटर कैलाश में स्थित शिव मंदिर में चोर ने सेंधमारी कर भगवान की प्रतिमाओं पर लगी सोने व चांदी की आखें, गहने और दानपात्र से सारी नकदी चुरा ली। वारदात के बाद स्थानीय लोगों में खासा रोष है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सारी वारदात मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हो गई है। चोर मंदिर के ताले तोड़ कर भीतर घुसा और भगवान शनि देव की प्रतिमा से सोने की आंखें और भगवान हनुमान की प्रतिमा से चांदी की आंखें व अन्य भगवानों की प्रतिमाओं से सोने व चांदी के गहने चुरा ले गया।
इसकेे अतिरिक्त चोर दान पात्र व भगवान शिव का त्रिशूल भी उठा कर ले गया। पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी दी गई है।