सावधान! कहीं आपके घर में तो नहीं छिपा है भूत का साया

वीडियो में बताया गया है कि आपको बस एक गिलास पानी लेना है और उसमें नमक डालना है। इसके बाद इसे घर के किसी कोने में रख देना है। अब अगर आपके घर का वातावरण शांत और सकारात्मक है तो पानी साफ और वैसा ही रहेगा।
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में कोई नकारात्मक एनर्जी या आत्मा मौजूद हो सकती है और उसे आप सिर्फ पानी और नमक की मदद से पहचान सकते हैं? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि नमक और पानी से घर की सकारात्मक या नकारात्मक एनर्जी का पता लगाया जा सकता है। यह टेस्ट लोगों को रहस्यमय तो लग रहा है, लेकिन इसके साथ ही डर और जिज्ञासा दोनों भी पैदा कर रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
ग्लास के पानी से कैसे लगाएं पता?
वीडियो में बताया गया है कि आपको बस एक गिलास पानी लेना है और उसमें नमक डालना है। इसके बाद इसे घर के किसी कोने में रख देना है। अब अगर आपके घर का वातावरण शांत और सकारात्मक है तो पानी साफ और वैसा ही रहेगा। लेकिन अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा, काला जादू या किसी आत्मा की मौजूदगी होगी, तो पानी में बदलाव दिखने लगेगा। बदलाव अलग-अलग तरह से हो सकते हैं, जैसे पानी धुंधला होना, उसमें बुलबुले उठना या फिर सतह पर अजीब पैटर्न बन जाना।
इस वजह से होता है जल का इस्तेमाल
विश्वास करने वालों का कहना है कि पानी एनर्जी का एक बड़ा संवाहक होता है। पानी अपने आस-पास की तरंगों और वाइब्रेशन को सोख लेता है। अगर आसपास का वातावरण अच्छा और सकारात्मक है तो पानी नॉर्मल रहेगा। लेकिन अगर कोई नकारात्मक ताकत मौजूद है तो पानी पर उसका असर साफ दिखाई देगा। यही कारण है कि कई संस्कृतियों और परंपराओं में पानी को हमेशा पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। पूजा-पाठ में जल का इस्तेमाल भी इसी वजह से होता है।
दो वर्गों में बंटा सोशल मीडिया
अब सवाल यह है कि क्या यह टेस्ट सच में काम करता है या सिर्फ अंधविश्वास है? सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इसे पूरी तरह से सही मानते हैं और डर की वजह से इसे आजमाने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसे केवल मजाक और अंधविश्वास बता रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह सब झूठ है। अगर पानी गंदा हो जाएगा तो उसे बदलकर देख लो सब साफ हो जाएगा।” वहीं एक और शख्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “ये कप में धूल जमने जैसा ही है, और कुछ नहीं।” लेकिन इसके उलट कुछ लोग मानते हैं कि नकारात्मक एनर्जी से बचने का सबसे अच्छा तरीका भगवान पर विश्वास करना और सकारात्मक सोच बनाए रखना है।।