सहरसा जंक्शन का एजीएम ने किया निरीक्षण, अमृत भारत योजना के तहत बन रहा स्टेशन भवन मई तक होगा तैयार

बिहार: अमृत भारत योजना के तहत 18 करोड़ की लागत से बन रहे सहरसा जंक्शन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मई तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद उद्घाटन की तारीख तय होगी।

पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) अमरेंद्र कुमार सोमवार को सहरसा जंक्शन के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत करीब 18 करोड़ की लागत से बन रहे नए स्टेशन भवन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि स्टेशन भवन का निर्माण कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद उद्घाटन की तिथि निर्धारित की जाएगी।

एजीएम ने कहा कि नए स्टेशन भवन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। साथ ही 12 फीट चौड़ा नया फुटओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है, जिसका कार्य अभी जारी है और इसमें कुछ और समय लगेगा।

निरीक्षण के दौरान अमरेंद्र कुमार ने स्टेशन के कोचिंग कॉम्प्लेक्स का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा कि रेलवे सहरसा जंक्शन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर और आसपास की अतिक्रमित रेलवे जमीन को खाली कराया जा चुका है, शेष भूमि को भी जल्द अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रवेश और निकास द्वार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

सहरसा का निरीक्षण पूरा करने के बाद एजीएम मधेपुरा के लिए रवाना हुए, जहां से वे आगे सोनपुर जाएंगे। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत सहरसा जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया स्टेशन भवन तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है।

वहीं, सहरसा से ‘अमृत भारत ट्रेन’ चलाने की भी योजना है, जिसके लिए कई रूटों पर ट्रायल किया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रेन किस रूट पर चलेगी। इस बारे में पूछे जाने पर एजीएम ने जानकारी होने से इनकार किया। रेलवे सूत्रों के अनुसार भविष्य में सहरसा से वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी योजना है।

Back to top button