ससुर से दामाद- अगर पत्नी से गलती हो जाए तो, वजह पढ़कर खूब हंसेंगे आप

अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल दीजिए। हंसते रहने से मन और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। हसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। अगर आपका कितना भी बुरा वक्त हो और उसमें भी हंसते रहते हैं, तो यह बुरा वक्त भी जल्द ही कट जाता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बहुत मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…..

दामाद- एक बात पूछूं ससुर जी?
ससुर- हां पूछो
दामाद- अगर पत्नी से गलती हो जाए तो कसूर किसका होता है?
ससुर- कसूर पत्नी का नहीं गलती का होता है……

ससुर- कहते हैं, जहां एक बार धोखा मिल जाए
वहां दोबारा नहीं जाना चाहिए
दामाद- क्या करे ससुर जी, अब ससुराल तो जाना ही पड़ता है…..

अपने दोस्त के साथ गांव का एक भोला-भाला लड़का,

शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गया
अंदर जाकर वो बहुत सारे सलाद के आइटम देखकर बोला-
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है, कटी धरी है भाई…..

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए

बॉयफ्रेंड- मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं
गर्लफ्रेंड- क्या?
बॉयफ्रेंड- मैं शादीशुदा हूं
गर्लफ्रेंड- तुमने तो डरा ही दिया था, मुझे लगा कि ये बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है
गर्लफ्रेंड का जवाब सुनकर बॉयफ्रेंड के होश उड़ गए…..

पप्पू (सुरेश से)- तुझे पता है, सिर्फ शादी ही एक ऐसी दुर्घटना होती है

जिसमें चोट लगने से पहले ही हल्दी लगा दी जाती है…..

पप्पू- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका
बंटी- ऐसा क्यों?
पप्पू- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी
बंटी- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब?
पप्पू- अरे बैंक में लिखा था कि ‘हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं’….

एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला

डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लीवर फूल गया है
शराबी- इसका मतलब यह हुआ कि
अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है
डॉक्टर चुप और शराबी खुश…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button