सर्दी के मौसम में घर पर बनाएं टोनर, सिर्फ दस रुपये में होगा तैयार

बाजार में वैसे तो हर स्किन टाइप के हिसाब से टोनर मिलता है, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।
Homemade Toner: सर्दियों के मौसम में त्वचा तेजी से ड्राई और रफ हो जाती है, इसलिए स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। बाजार में मिलने वाले टोनर महंगे होते हैं और कई बार केमिकल्स की वजह से त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बना हुआ टोनर एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित हो सकता है।
खास बात ये है कि इसे आप सिर्फ दस रुपये में तैयार कर सकते हैं। सर्दियों में त्वचा को मॉइस्चर की जरूरत सबसे ज्यादा होती है और घरेलू टोनर स्किन के नेचुरल ऑयल को बैलेंस रखकर ग्लो और सॉफ्टनेस बढ़ाता है। ये पोर्स को टाइट करता है, रूखी त्वचा को आराम देता है और चेहरे पर नेचुरल चमक लाता है।
घर पर तैयार टोनर पूरी तरह केमिकल-फ्री होने के साथ-साथ हर स्किन टाइप पर आसानी से सूट करता है। आइए जानें, सर्दियों में कौन सा टोनर घर पर बनाकर आप अपनी स्किन को बेहतरीन तरीके से संवार सकते हैं।
गुलाबजल और खीरे का टोनर
ये टोनर सर्दियों में चेहरे पर तुरंत ठंडक और ताजगी लाने के लिए बेहतरीन है। खीरा प्राकृतिक रूप से हाइड्रेटिंग होता है और त्वचा की सूजन कम करता है। इसे बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। इसके बाद इस रस में बराबर मात्रा में गुलाबजल मिलाएं। दोनों चीजें मिलकर त्वचा को मॉइस्चर देती हैं, रूखेपन को दूर करती हैं और स्किन को सॉफ्ट बनाती हैं। रोज सुबह और रात चेहरे पर कॉटन से लगाएं।
ग्रीन टी टोनर
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो सर्दियों में डल स्किन को चमकदार और एनर्जेटिक बनाती है। इसे बनाने के लिए ग्रीन टी को उबालें और पूरी तरह ठंडा होने दें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालें। चेहरे पर स्प्रे करने से स्किन को तुरंत रिफ्रेशमेंट मिलता है और यह पोर्स को टाइट भी करता है। खासकर ऑयली और डल स्किन के लिए ये बेहद फायदेमंद है।
एलोवेरा टोनर
एलोवेरा जेल सूखी और खुरदरी त्वचा के लिए सर्दियों में एक दवा जैसा काम करता है। दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा कप पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। ये हल्का और हाइड्रेटिंग टोनर स्किन की इरिटेशन, रेडनेस और पपड़ी जैसी समस्या दूर करता है। इसे लगाने से स्किन तुरंत सॉफ्ट और कूल महसूस होती है।
नींबू और पानी का टोनर
सर्दियों में कई बार चेहरे पर ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है। ऐसे में ये टोनर बहुत उपयोगी है। एक गिलास पानी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। ये टोनर पोर्स की गंदगी साफ करता है, ऑयल कंट्रोल करता है और चेहरे को साफ-सुथरा लुक देता है। ध्यान रखें कि बहुत ड्राई स्किन वाले इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें।





