सर्दियों में स्टाइल और गरमाहट का मेल, ये कश्मीरी आउटफिट

कश्मीर अपनी खूबसूरत वादियों के साथ ही महीन कढ़ाई, मुलायम ऊन और पारंपरिक हैंडलूम के लिए भी खूब मशहूर है, जो आज का ट्रेंड बना हुआ है। इस समय कश्मीरी सूट से लेकर पश्मीना शॉल और वूलन कार्डिगन तक महिलाओं को खूब भा रहे हैं, जो आपको स्टाइल के साथ ही गरमाहट का अहसास देते हैं और आपके लुक को क्लासी, रॉयल और बेहद एलिगेंट टच भी देते हैं। तो क्यों न इस बार आप भी अपने फैशन स्टाइल से कश्मीरियत का अहसास कराएं।

पश्मीना शॉल
पश्मीना शॉल कश्मीरी फैशन की असली शान और सदियों पुरानी कारीगरी का प्रतीक है। हिमालय की चांगथांगी बकरी के बेहद बारीक रेशों से बनी यह शॉल अपनी मुलायमियत, हल्केपन और बेहतरीन गरमाहट के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इसकी खासियत है कि यह और शॉलों की तरह भारी नहीं लगती और रॉयल तथा एलिगेंट लुक भी देती है। इस सर्दी आप भी भारी शॉल की जगह पश्मीना शॉल स्टाइल कर क्लासी अंदाज पा सकती हैं। शादी, पार्टी, यात्रा या ऑफिस, हर मौके पर यह शॉल आपके लुक को खास बना देगी।

सलवार सूट
आजकल कश्मीरी सलवार सूट सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इनके फाइन वूल फैब्रिक से मिलने वाला आराम और गरमाहट इन्हें सर्दियों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। सूट पर की गई महीन कश्मीरी कढ़ाई, खासकर फूलों, बूटों और पत्तीदार डिजाइनों की वजह से ये बेहद आकर्षक लगते हैं। फुल लेंथ दुपट्टे के साथ कैरी करने पर यह सूट आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। साथ ही यह पारंपरिक और आधुनिकता का एक खूबसूरत मेल भी पेश करता है।

काफ्तान
कॉलेज के साथ ही ऑफिस जाने वाली लड़कियों को इस समय ओवरसाइज्ड कश्मीरी काफ्तान बहुत भा रहा है। यह ओवरसाइज काफ्तान न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि इसकी फ्लोई फिटिंग आपको रॉयल लुक देती है। काफ्तान को ऊन या पश्मीना ब्लेंड करके बनाया जाता है। इसकी खास बात है कि यह ओवरसाइज होने की वजह से हर बॉडी टाइप पर सूट करता है। इसमें की जाने वाली आरी, सोजनी और तिल वर्क इसे और रॉयल बनाते हैं। आप इसे स्टॉकिंग और लॉन्ग बूट के साथ पहनकर कैजुअल लुक को क्लासी टच दे सकती हैं।

खान ड्रेस
अगर आप बोहो फैशन पसंद करती हैं तो कश्मीरी खान ड्रेस आपके वॉर्डरोब के लिए परफेक्ट है। इसकी फ्री-फ्लोइंग सिल्हूट, हल्का वूल फैब्रिक और पारंपरिक कश्मीरी कढ़ाई इसे बेहद आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं, जिसे पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं दिखेंगी। इसका मुलायम और हल्का फैब्रिक हर बॉडी टाइप पर खूबसूरती से फिट होता है। इसके अनोखे पैटर्न और गरमाहट इसे विंटर फैशन का ट्रेंडी और एलीगेंट विकल्प बनाते हैं।

अचकन
हर उम्र की महिलाओं को कश्मीरी लॉन्ग कोट या अचकन खूब भाते हैं। इसका स्ट्रेट कट इसे रॉयल और एलिगेंट लुक देता है, जबकि ऊनी फैब्रिक ठंड से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। खासकर सोजनी कढ़ाई वाली अचकन आजकल खासी ट्रेंड में है, क्योंकि इसकी महीन कारीगरी अचकन को खास बना देती है। आप इसे को डेनिम जींस या प्लाजो के साथ स्टाइल कर क्लासी और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं, जो सर्दियों के लिए परफेक्ट है।

स्वेटर और कार्डिगन
कश्मीरी वूल से बने स्वेटर और कार्डिगन हर सर्दी पहने जाते हैं, क्योंकि ये बेहद हल्के होने के बावजूद काफी गरमाहट देते हैं। पेस्टल शेड्स, नाजुक पैटर्न और कलरफुल डिजाइनों की वजह से ये आपके लुक में ताजगी और स्टाइल जोड़ते हैं। इन्हें जींस, स्कर्ट या ट्राउजर के साथ पहनने पर आपका लुक न सिर्फ स्मार्ट, बल्कि खूबसूरत और एलीगेंट भी नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button