सरदार पटेल जयंती पर सीएम यादव यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूनिटी मार्च के कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। सीएम ने यूनिटी मोर्च को रवाना किया। इस अवसर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा, वहीं आदिवासी कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी और एकता के लिए जो योगदान दिया, उसे सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया और देश को हर तरह के षड्यंत्रों से सुरक्षित रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के कार्य आज भी देश को प्रेरित कर रहे हैं, और उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने आज़ादी के बाद लगभग 500 रियासतों का भारत में विलय कराया और देश की एकता को सुदृढ़ किया। खंडेलवाल ने कहा कि यदि आज़ादी के बाद देश की बागडोर सरदार पटेल के हाथों में होती, तो भारत उस समय ही विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल हो जाता।
तीन चरणों में निकलेगी पदयात्रा
भोपाल लोकसभा क्षेत्र में यह एकता पदयात्रा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। इसका शुभारंभ 11 नवंबर से होगा। इसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक राष्ट्रीय पदयात्रा भी आयोजित की जाएगी।
दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में हुए कार धमाके को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेसियां इसकी जांच कर रहे हैं और सभी तथ्य जल्द सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी किसी भी घटना का सामना करने में सक्षम है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।





