सरकार ने राष्ट्रवाद से लेकर हर मुद्दे पर सबका साथ सबका विकास की मुहिम से किया काम
गुरुवार को आए जनादेश को लेकर बहस का दौर जारी है। हर किसी ने इसे मोदी मैजिक करार दिया है। युवा हो या प्रबुद्ध वर्ग, हर कोई अपने-अपने तरीके से जनादेश का आकलन कर रहा है।

शहर के एलबीएस चौराहे पर स्थित कंप्यूटर सेंटर में युवाओं के बीच जनादेश पर बहस चल रही थी। संतोष गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय का कहना था कि कौशल विकास मिशन ने युवाओं की जिदगी को संवार दिया। कुसुम पांडेय, आरती मिश्रा केंद्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का बखान कर रही थीं। मयंक श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, तेजस्वी का कहना था कि सरकार ने राष्ट्रवाद से लेकर हर मुद्दे पर सबका साथ सबका विकास की मुहिम से काम किया।
रोटरी क्लब की सचिव डॉ. ऊषा अग्रवाल का कहना है कि मोदी ने सबके विकास के लिए काम किया है, ऐसे में उन्हें इसका लाभ जनता ने दिया है। साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह ने कहा कि जनता के हितों के लिए सरकार ने काम किया। सबका साथ सबका विकास किया। बिजली, पानी से लेकर अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारा, जनत ने उन्हें परखा, विश्वास किया। पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश चंद्र बाथम का कहना है कि यह पूरा चुनाव मोदी मैजिक पर रहा। रिटायर्ड प्रधानाचार्य एसएन चतुर्वेदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास को लेकर किए गए काम ने एकतरफा विश्वास जताया है।





