समझदार पत्नी को लेकर साली ने जीजा से कही ऐसी बात

हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है।

Funny Jokes In Hindi: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले (Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।

जीजा (साली से)- अच्छा ये बताओ, समझदार पत्नी क्या होती है?

साली- समझदार पत्नी वहीं होती है जो, अपने पति का बार-बार खर्चा

करवाकर ऐसी हालत कर दे, कि वो दूसरी औरत के बारे में

सोचना ही छोड़ दे…..

जीजा- एक गिलास पानी पिला दो

साली- आपको प्यास लगी है क्या?

जीजा- हां

साली- बहुत ज्यादा प्यास लगी है क्या?

जीजा (गुस्से में)- नहीं बस गला चेक करना है,

कि कही से लीक तो नहीं है……

एक भिखारी ने आदमी से 5 रुपये मांगे

आदमी- हट्टे-कट्टे हो कुछ काम क्यों नहीं करते?

चलो मैं तुम्हे काम दूंगा

भिखारी- महीने का कितना दे दोगे?

आदमी- 5 हजार रुपये

भिखारी- तुम अपना काम छोड़ कर मेरे पास बैठना शुरू कर दो,

पच्चीस हजार रुपये महीना मैं तुमको दे दूंगा….

पप्पू- तुम्हारी भैंस की एक आंख तो खराब है, फिर तुम इसके

25 हजार रुपये क्यों मांग रहे हो?

गप्पू- तुम्हें दूध के लिए भैस चाहिए या नैन-मटक्का करने के लिए……

Funny Jokes: बॉयफ्रेंड- मैं कल से तुम्हारा फोन लगा रहा हूं, गर्लफ्रेंड ने दिया गजब का जवाब

Jलड़का (लड़की से)- शादी हमेशा अपनी से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए

लड़की- ऐसा क्यों?

लड़का- जब भी वो डांटें तो दिल कहे, कोई नहीं यार बड़ी है……

लड़की- सो गया मेरा शोना

लड़का- हां

लड़की- तो फिर मेरे शोने ने रिप्लाई कैसे किया?

लड़का- बहूरानी, मैं तुम्हारे शोने का बाप हूं

कल तेरे शोने का Exam है, अगर तेरा शोना फेल हो गया न,

तो मैं तेरे शोने को इतना मारुंगा कि सोने लायक नहीं बचेगा…..

पति- मेरी दाल में मक्खी डूब रही है

पत्नी- तो मैं क्या करूं, घर का सारा काम छोड़कर

इस मक्खी को तैरना सिखाऊं क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button