सनी लियोनी को कुछ-कुछ पसंद हैं डोनाल्ड ट्रंप


सनी लियोनी ने विवाददस्पद बयान देने वाले ट्रंप का न तो समर्थन किया है और न ही विरोध, सनी की ट्रंप के बारे में मिली जुली प्रतिक्रिया रही। सनी आगे कहा,’ ट्रंप की वीडियो देखें और सुनें उन्होंने क्या कहा है इसके बाद आप उनसे प्यार भी कर सकते हैं और नफरत भी।
मुझे भी उनके कुछ विचार बिल्कुल पसंद नहीं हैं लेकिन कुछ विचार ऐसे हैं जो वाकई अमेरिका के लिए काफी फाएदेमंद साबित होंगे।’ 2004 में सनी लियोनी सहित अमेरिका में पॉर्न स्टार ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जार्ज बुश का विरोध किया था। बुश के खिलाफ पॉर्न स्टार ने ‘नो मोर बुश प्रेजीडेंसी’ नाम से अमेरिका में कैम्पेन चलाया था।