सचिन ने चेन्नई टेस्ट की सुनाई दास्तां, जब शहीदों को समर्पित की गई थी जीत

भारत रत्न से सम्मानित टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 9 साल पहले हुए 26/11 आतंकी हमले को याद करते हुए कहा है कि हमले के बाद भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कैसे चेन्नई टेस्ट जीती थी। बता दें कि नौ साल पहले 2008 में मुम्बई में कुछ आतंकियों ने मुंबई में कहर बरपा दी थी और उस आतंकी हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए थे। हालांकि, हमले के तुरंत बाद भारत दौरे पर आई इंग्लैड टीम को सुरक्षा के लिहाज से वापस लौटना पड़ा था।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुम्बई में इंडियन एक्सप्रेस के ‘स्टोरिज ऑफ स्ट्रेंथ’ इवेंट में पूर्व मरिन कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने चेन्नई टेस्ट के सारे मोमेंट का जिक्र किया। सचिन ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मुम्बई में आतंकी हमला हुआ, तब मैं कटक में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा था। मैच के बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम गया तो टीवी चैनल पर देखा कि आतंकी हमला हुआ है। कोई मानने को तैयार ही नहीं हो रहा था कि मुम्बई में आतंकी हमला हुआ है। जब मैं एक-डेढ़ घंटे के बाद भुवनेश्वर के होटल में पहुंचा तो टीवी पर देखा कि चैनल पर होटल ताज, ट्रीडेंट और दूसरे जगह को दिखाया जा रहा था। मैं पूरी रात सो नहीं सका। मुम्बई कि स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुका था।’
उन्होंने कहा,’अगले दिन जाने का प्लान कैंसिल हो गया। इंग्लैंड टीम भी वापस जाने का फैसला किया। हम भी मुम्बई वापस आ गए। दस दिन बाद चेन्नई में टेस्ट मैच खेलना था।’ इंटरव्यू के दौरान सचिन ने अंत मे कहा, ‘अलग-अलग धर्म, जाति और जगह के लोग हैं। हम सब लोग टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। जब इंडिया की बात आती है तो हम सब साथ हैं। इस एकजुटता की फिलिंग्स को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। यह सब आप सब के कारण, हमारी भारतीय सेना के कारण संभव हो पाया। मैं भारतीय आर्म फोर्स और उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। भारतीय नागरिक होने के नाते मैं एक बार फिर से सबको धन्यवाद करता हूं।’
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैड के बीच हुए चेन्नई टेस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की शानदार 165 रन साझेदारी हुई थी। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व महान दिग्गज सचिन ने नाबाद 103 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात देकर मैच जीत गई थी।