बड़ा खुलासा: सचिन ने पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ भी खेला था मैच, जानें पूरी कहानी

क्या आपको इस विषय में जानकारी थी की सचिन तेंदुलकर ने कभी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट का मैच खेला था ये बात बिलकुल सत्य है की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस सदी के सबसे महान ब्लेवाज सचिन तेंदुलकर ने इंडिया के लिए खेलते हुए न जाने कितनी मैचो में बेहतरीन पारिया खेली हें उनके द्वारा किये गये महान परिश्रमो और योगदान की वजह से ही हमारी देश में आज जिस मुकाम पर क्रिकेट पहुंची है
अभी-अभी: सरकारी अधिसूचना पर अंतरिम आदेश से सुप्रीम कोर्ट का इनकार…
लेकिन क्या आप ये जानते हैं की सचिन ने पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ मैच भी खेला था ये सुन कर सभ को एक झटका तो जरूर लगता है परन्तु ये एकदम सच है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने कर्रिएर में न जाने कितनी शानदार मैचविनिंग पारियां खेल कर और न जाने कितनी बार तो पकिस्तान को उसी की सरजमीन पर धूल चटाई है पर ये बात बहुत ही हैरान कर देने वाली है की कभी सचिन तेंदुलकर पकिस्तान की तरफ से भी खेला था वो भी इंडिया के खिलाफ
मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच में 20 जनवरी 1987 को मैच खेला गया ये मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के पचास वर्ष पुरे होने की ख़ुशी में एक अभ्यास मैच कराया गया पर पाकिस्तान के पास एक खिलाड़ी कम होने की वजह से उन्होंने सचिन को अपनी टीम से खेलने के लिया कहा सचिन का उनकी तरफ से खेलने का तो जरा भी मन न था परन्तु सेलेक्टर के कहने पर वह पकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ उस मैच में खेले
जब सचिन ने पकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच खेला तो मास्टर ब्लास्टर की उम्र मात्र 13 साल की थी उस मैच में कहते हैं की सचिन तेंदुलकर ने पूरी स्पोर्टमैनशिप दिखाते हुए बड़ी ही चुस्ती फुर्ती के साथ फील्डिंग की और कैच बी लपके कहा जाता है की सचिन की काभिलत को देख कर पकिस्तान के उस समय के महान क्रिकटर ने कहा था की यह लड़का आगे चल कर भारत के लिए क्रिकेट में इतिहास जरूर बनाएगा और यह एक दिन महान क्रिकटर बनेगा.