श्रीदेवी: क्वीन ऑफ हार्ट किताब में साल 1987 में श्रीदेवी के एक इंटरव्यू का जिक्र किया गया है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ को एक खराब अनुभव बताया था। उन्होंने कहा- ‘तमिल फिल्मों में मैं खुद को सहज रूप से देखना पसंद करती थी, लेकिन हिंदी फिल्म में ऐसा नहीं है यहां ग्लैमर, शानोशौकत और मसाला दिखाना जरूरी है। यह मेरी खराब किस्मत थी कि मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म एक कमर्शियल फिल्म साबित हुई।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्रीदेवी ने कहा- जब मैंने फिल्म सदमा की तो वह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद लोग मुझे फिल्मों में ग्लैमरस रोल के लिए लेने लगे, लेकिन एक दिन मैं लोगों को यह साबित करके दिखाऊंगी कि मैं ग्लैमर के अलावा एक्टिंग भी कर सकती हूं। श्रीदेवी का यह बयान साबित करता है कि वह बॉलीवुड फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से खुश नहीं थीं।
आपको बता दें कि श्रीदेवी की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ साल 1983 में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म श्रीदेवी के फिल्मी करियर की सबसे बेहद खास फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ‘हिम्मतवाला’ ने श्रीदेवी को रातों-रात सुपरहिट हीरोइन बना दिया था।