श्रीगंगानगर में प्रश्नपत्र बॉक्स की अदला-बदली

श्रीगंगानगर में कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के दौरान दो परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र बॉक्स की अदला-बदली हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने इस घटना की जानकारी दी।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के दौरान शनिवार को श्रीगंगानगर जिले में बड़ी चूक सामने आई। दो परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र बॉक्स की अदला-बदली हो गई, जिसके कारण एक केंद्र पर परीक्षा 20 मिनट की देरी से शुरू हो सकी। हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बरकरार रखी गई और परीक्षार्थियों को समय की भरपाई के लिए अतिरिक्त समय दिया गया।

तकनीकी गलती से बदले प्रश्नपत्र बॉक्स
परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की जा रही है। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान प्रश्नपत्र बॉक्स पर लेबल कोड में तकनीकी गलती के चलते गुरुनानक खालसा सी.सै. विद्यालय और एसजीएन खालसा महाविद्यालय के प्रश्नपत्र बॉक्स आपस में बदल गए। गुरुनानक खालसा सी.सै. विद्यालय में 408 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि एसजीएन खालसा महाविद्यालय में 600 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे।

रिजर्व प्रश्नपत्रों और सीलिंग प्रक्रिया से स्थिति संभाली
एसजीएन खालसा महाविद्यालय में जब प्रश्नपत्रों की कमी महसूस हुई तो पहले रिजर्व प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया। इसके बाद गुरुनानक खालसा सी.सै. विद्यालय से अतिरिक्त प्रश्नपत्रों को नियमानुसार सील कर, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी और विडियोग्राफी के साथ महाविद्यालय भेजा गया।

20 मिनट की देरी, अतिरिक्त समय देकर हुई परीक्षा पूरी
इस पूरी प्रक्रिया में अतिरिक्त समय लगने से एसजीएन खालसा महाविद्यालय में परीक्षा 20 मिनट की देरी से सुबह 10:20 बजे शुरू हो सकी। परीक्षार्थियों को न्यायसंगत अवसर देने के लिए उनकी परीक्षा दोपहर 12:20 बजे समाप्त की गई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि इस दौरान पारदर्शिता और गोपनीयता पूरी तरह बनाए रखी गई और परीक्षा की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button