शाहिद अफरीदी ने अपनी ही बेटी के साथ ये क्‍या कर दिया… 

कराची। दानिश कनेरिया का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ होने वाले भेदभाव का खुलासा हुआ था, लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक ऐसी बात बताई है जिससे एक बार फिर पाकिस्तान की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया कि एक बार उनकी बेटी आरती कर रही थी, जिसे देख शाहिद अफरीदी भड़क गए। उन्होंने गुस्से में आकर टीवी तोड़ डाला। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के चैनल ARY न्यूज पर बतौर गेस्ट बैठे हुए थे, जहां उन्होंने शो की होस्ट निदा नासिर को बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी को आरती करते देख गुस्से में टीवी तोड़ डाली थी।

अफरीदी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी भारतीय टीवी शो देखने के बाद आरती की थाली लेकर उसे घुमा रही थी, जिसने उनका पारा चढ़ा दिया। अफरीदी के इस खुलासे के बाद होस्ट से लेकर सभी लोग हंसने लगे। बता दें शाहिद अफरीदी का ये वीडियो 2017 का है, लेकिन ये वीडियो इस वक्त दानिश कनेरिया के मामले के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हाल ही में पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने खुलासा किया था कि जब वो पाकिस्तान की टीम में थे, तो कुछ खिलाड़ी उनके साथ भेदभाव करते थे। कनेरिया से पहले ये बात शोएब अख्तर ने कही थी जिसके बाद वो अपनी बात से मुकर गए थे। पाकिस्तान के दूसरे कई बड़े क्रिकेटर्स जैसे इंजमाम उल हक और वकार यूनिस ने भी दानिश कनेरिया के दावे को गलत करार दिया।

बता दें दानिश कनेरिया पाकिस्‍तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे। अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट लिए। कनेरिया को 2009 में काउंटी मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। दानिश एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते थे।

Back to top button