शाहरुख़ ने कहा- मेरे बच्चों को ‘कल हो ना हो’ का एंड नहीं दिखाया गया था
नई दिल्ली ( 19 सितंबर) :बॉलिवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ आपको याद होगी। निर्माता करन जौहर की 2003 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों से ख़ूब प्रशंसा मिली थी। निखिल आडवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान ने लाइलाज बीमारी से ग्रस्त अमन माथुर का किरदार निभाया था। शाहरुख़ ख़ान के मुताबिक उनके बच्चों ने फिल्म का जो वर्शन देखा, उसमें ‘अमन माथुर’ को मरते हुए नहीं दिखाया गया था।
शाहरुख़ ख़ान ने ये बात एक फैन के ट्वीट के जवाब में दी। दरअसल इस फैन ने ट्वीट के साथ एक विडियो भी दिया था जिसमें ‘कल हो ना हो’ के क्लाइमेक्स को देखते हुए एक छोटी बच्ची को रोते हुए देखा जा सकता है।
इस पर शाहरुख ने जवाब में कहा कि उनके बच्चों ने फिल्म का ये वाला एंड नहीं देखा था। करन जौहर ने उनके लिए फिल्म को स्पेशल एडिट किया था जिसमें ‘अमन माथुर’ (शाहरुख़) को मरते हुए नहीं दिखाया गया था।
‘कल हो ना हो’ में शाहरुख़ के साथ सैफ़ अली ख़ान, प्रीति ज़िंटा और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं।
देखिए फैन की ओर से भेजे विडियो में छोटी बच्ची का रिएक्शन-