शाहजहांपुर हादसा: ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौतों के बाद बंद कराई गई रेलवे क्रॉसिंग

शाहजहांपुर में रोजा जंक्शन के पास बुधवार शाम को हुए दर्दनाक हादसे के बाद रेलवे क्रॉसिंग को बंद करा दिया गया। रेलवे ने हादसे की जांच के लिए मंडल स्तर से कमेटी का गठन कर दिया है।

शाहजहांपुर में रोजा जंक्शन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे के बाद रेलवे अफसरों ने संज्ञान लेते हुए क्रॉसिंग को तुरंत ही दोनों तरफ से एंगल लगाकर बंद करा दिया गया। पूरे मामले की जांच मंडल स्तर से गठित कमेटी करेगी। उसके बाद जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। इस मानवरहित क्रॉसिंग पर बुधवार शाम ट्रेन से कटकर पति-पत्नी, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे।

लखनऊ-दिल्ली रेल खंड व सीतापुर ब्रांच लाइन पर अधिकतर मानव रहित क्रॉसिंग को रेलवे ने बंद करा दिया है। हादसे का प्रमुख केंद्र बने गोविंदगंज रेलवे फाटक पर दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे लोग रेलवे लाइन पार नहीं कर सके, लेकिन, पॉवर केबिन के सामने बने मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग की ओर ध्यान नहीं दिया गया।

तीन महीने पहले भी हुआ था हादसा
रेलवे के कर्मचारियों की आवाजाही के लिए बनी क्रॉसिंग पर आमजन भी निकलते है। पक्की रोड से रेलवे लाइन के बीच होकर गुजरना होता है। इसी क्रॉसिंग पर तीन महीने पहले शंटिंग पोर्टर राजेश्वर की बेटी पूजा की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। तब भी अफसरों ने संज्ञान नहीं लिया। बुधवार की शाम को दो बच्चों समेत पांच लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने के बाद रेलवे के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया।

हादसे के तीन घंटे के अंतराल में रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों ओर लोहे के एंगल लगाकर बंद कर दिया गया। रेलवे ने भी हादसे की जांच के लिए मंडल स्तर से कमेटी का गठन कर दिया है। टीम यहां आकर पूरी पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट डीआरएम को देगी। उसके बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी।

डीआरएम के आने की सूचना के बाद अफसरों ने दिखाई तेजी
हादसे के बाद रेलवे का संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी लेने से बचता रहा। उसके बाद डीआरएम संग्रह मौर्या के आने की सूचना मिली तो अफसरों ने तेजी दिखाई और क्रॉसिंग को बंद करा दिया। इससे पहले कई बार रेल यूनियन समेत अन्य विभाग भी इसे लेकर मांग उठाते रहे, लेकिन अफसरों ने संज्ञान नहीं लिया।

वर्ष 2019 में ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी छह लोगों की मौत
रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के बीच मोक्षधाम के पास रेलवे पुल के ऊपर वर्ष 2019 में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। घने कोहरे में पुल को पार करते समय तेज गति से आई ट्रेन से बच्चों समेत छह लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मामले में मुरादाबाद मंडल के अधिकाकियों की टीम बनाकर जांच की जाएगी। पूरी सुरक्षा के लिए जांच के बाद उचित निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button