शाहजहांपुर में जहर से प्रेमिका की मौत… प्रेमी की हालत गंभीर; 10 मई को होनी थी युवती की शादी

बरेली के खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव में जहर से युवती की मौत हो गई। उसके घर में मौजूद प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया और लड़की को जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया। प्रेमी ने भी जहर खाया है, उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। युवती का मंगलवार को तिलक और पांच दिन बाद शादी होनी थी।
जानकारी के मुताबिक एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती का पवन कश्यप नाम के युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी। छह मई को तिलक और 10 मई को शादी होनी थी। पवन प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने तय से खफा था।
आरोप है कि वह प्रेमिका के परिजनों पर शादी कहीं और न करने के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस के अनुसार रविवार रात पवन प्रेमिका के घर गया और इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। इससे प्रेमिका की घर में ही मौत हो गई। जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने पवन को अपने घर में ही पकड़ लिया गया और पुलिस बुलाकर सौंप दिया।
प्रेमी पर जबरन जहर देने का आरोप
उधर पवन के भी जहर खाने के चलते पुलिस ने उसे सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि पवन जबरिया शादी का दबाव बना रहा था। मना करने पर रात में घर में घुसकर लड़की को जबरन जहर देकर हत्या कर दी है।
सूचना पर थाना प्रभारी आरके रावत ने लड़की के शव पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। जिस युवती की शादी की तैयारियां हो रही थीं। उसकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है।