शार्लोट में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ होमलैंड सिक्योरिटी तैनात

46 वर्षीय शार्लोट निवासी एसिटुनो ने कहा कि उन्हें भी सीमा गश्ती एजेंटों ने दो बार रोका था। दूसरी बार, उन्होंने कार की खिड़की तोड़कर उन्हें जबरन गाड़ी से बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने बताया कि ‘मैंने उनसे कहा, मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं।’

अमेरिका की ट्रंप सरकार का अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान जारी है। अब उत्तरी कैरोलिना के सबसे बड़े शहर शार्लोट में ट्रंप प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ होमलैंड सिक्योरिटी के जवानों को तैनात किया है। संघीय सरकार ने भी इसकी पुष्टि कर दी है और कहा कि अप्रवासियों के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार को अप्रवासन विभाग और होमलैंड के एजेंटों को कई जगहों पर गिरफ्तारियां करते देखा गया।

संघीय सरकार के फैसले का हो रहा विरोध

अमेरिका की सहायक गृह सुरक्षा सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एक बयान में कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि अमेरिकी सुरक्षित रहें और जन सुरक्षा के खतरे दूर हों, शार्लोट में डीएचएस कानून प्रवर्तन बढ़ा रहे हैं।’ हालांकि शार्लोट की मेयर वी लाइल्स सहित स्थानीय अधिकारियों ने इन कार्रवाइयों की आलोचना की और कहा कि ये अनावश्यक भय और अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं। पहले शार्लोट में होमलैंड सिक्योरिटी के जवानों की तैनाती की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में मेक्लेनबर्ग काउंटी के शेरिफ गैरी मैकफैडेन ने बताया कि संघीय अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि सीमा शुल्क एजेंट जल्द ही पहुंचेंगे।

लोगों को सड़कों से किया जा रहा गिरफ्तार

46 वर्षीय शार्लोट निवासी एसिटुनो ने कहा कि उन्हें भी सीमा गश्ती एजेंटों ने दो बार रोका था। दूसरी बार, उन्होंने कार की खिड़की तोड़कर उन्हें जबरन गाड़ी से बाहर निकाला और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने बताया कि ‘मैंने उनसे कहा, मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं।’ ‘वे जानना चाहते थे कि मैं कहां पैदा हुआ था, उन्हें विश्वास नहीं था कि मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं।’ आखिरकार, अपनी नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज दिखाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, शार्लोट नस्लीय रूप से विविध शहर है, जहां 9,00,000 से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें 1,50,000 से ज्यादा विदेशी मूल के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button