शारदीय नवरात्र की धूम, मुजफ्फरपुर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

राजराजेश्वरी देवी मंदिर के प्रधान पुजारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि यह मंदिर अपने आप में विशेष महत्व रखता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु नवरात्र ही नहीं, बल्कि वर्षभर दर्शन करने आते हैं।
शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज से हो गया है। इस बार नवरात्र 10 दिनों तक चलने वाला है और इसका विशेष महत्व माना जा रहा है। पहले दिन देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना तथा कलश स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ हुआ।
मुजफ्फरपुर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। भक्त जय माता दी के जयकारों के साथ मंदिरों में पहुंचकर माता के दर्शन और पूजन कर रहे हैं। शहर के राजराजेश्वरी शक्तिपीठ, संतोषी माता मंदिर, महामाया मंदिर और बंगलामुखी मंदिर में विशेष भीड़ देखी जा रही है। भक्तों का मानना है कि नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन करने से समस्त दुख दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिरों में भव्य सजावट और विशेष पूजन-अर्चना की गई है।
राजराजेश्वरी देवी मंदिर के प्रधान पुजारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि यह मंदिर अपने आप में विशेष महत्व रखता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु नवरात्र ही नहीं, बल्कि वर्षभर दर्शन करने आते हैं। नवरात्र में मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
मंदिर प्रशासन की ओर से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए एनसीसी के जवान तैनात किए गए हैं और पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके। नवरात्र के पहले दिन से ही पूरे शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।