शादी से पहले आलिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ये रखूंगी बेटी का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते की खबरें इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियों में हैं। दोनों के फैन्स को बस इसी बात का इंतजार की है आखिर ये लव बर्ड्स शादी के बंधन में कब बंधेंगे। लेकिन इस सवाल का जवाब तो आलिया ने दे ही दिया है कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन यहां दिलचस्प बात तो ये है कि हाल ही में आलिया ने इस बात का खुलासा किया है कि जब उनकी बेटी होगी तो वो उसका क्या नाम रखेंगी। 

दरअसल, हाल ही में आलिया सुपर डांसर्स शो में अपनी अकपमिंग फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के लिए पहुंची। यहां एक कंटेस्टेंट का नाम अलमा था। और आलिया को उनका नाम काफी पसंद आ गया। और उन्होंने उसे कहा- अलमा नाम तो बहुत सुंदर है। मैं अपनी बेटी का नाम यही रखूंगी।
अब जबसे आलिया ने यह बात कही है, लगातार उन्हें और रणबीर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है दोनों शादी करने जा रहे हैं। बहरहाल, वह अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में व्यस्त हैं लेकिन वैलेंटाइंस डे के दिन भी वह रणबीर के साथ ही समय बिताने वाली हैं।
आपको बता दें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जब पिछले साल सोनम कपूर की शादी में साथ नजर आए थे तभी से दोनों के बीच अफेयर को लेकर खबरें आना शुरू हो गई थी। इसके बाद दोनों ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्रास्त्र की शूटिंग भी साथ में शुरु की। वहीं इसी बीच दोनों से कई बार उनके रिश्ते या शादी से जुड़े सवाल भी पूछे गए, लेकिन दोनों ने खुलकर कभी भी इस बारे में कोई बात नहीं की।
लेकिन आपको बता दें कि आलिया की रणबीर कपूर के घर में एंट्री होने लगी है और आलिया अक्सर रणबीर के पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर से भी मिलती रहती है। इससे अलावा कई मौकों पर नीतू कपूर के साथ आलिया को भी देखा गया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि रणबीर और आलिया के बीच अफेयर है और वो आने वाले समय में शादी भी कर सकते हैं। अब ये तो आलिया और रणबीर ही बता सकते हैं कि वो कब शादी के बंधन में बंधेगे।
वहीं फिल्म गली बॉय की बात करें तो ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में है।