शादी वाला गाना ‘एत्थे आ’ रिलीज़ ठुमको से सलमान को रिझाती नज़र आई कटरीना

डिजिटल रिव्यू: एत्थे आ (गाना)

गीतकार: इरशाद कामिल

संगीतकार: विशाल-शेखर
गायक: अकासा सिंह, नीति मोहन और कमाल खान
फिल्म: भारत

देश की आजादी के बाद से अब तक के सफर पर निकला भारत साल 1983 में वहां पहुंच चुका है जहां भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत चुकी है और बंदा दिल हार चुका है मैडम सर पर। अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत का दूसरा गाना म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने गुरुवार को रिलीज किया और देखते ही देखते ये डिजिटल मीडिया पर ट्रेंड भी होने लगा।
इरशाद कामिल फिर एक बार हिंगलिश गाने लिखने वाले कुमार को कंपटीशन देते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर के लिए रॉक स्टार में साडा हक, एत्थे रख लिखने वाला इरशाद ने अबकी लिखा है चुलबुला गाना एत्थे आ। शादी वाला गाना है। हीरोइन खुद बताती है कि वह जटनी है। और हीरो भी किसी यमला, पगला, दीवाना से कहां कम है।

इस गाने का हाईलाइट प्वाइंट हैं कैटरीना कैफ। कमाल का नाची हैं वह इस गाने में और चेहरे के उनके भाव भी गाने के लिए बिल्कुल सटीक हैं। भारत के अब तक दो गाने रिलीज हुए हैं और दोनों ही लिप सिंक गाने हैं यानी हीरो हीरोइन गाने के बोलों से अपने होठों की हलचल मिला रहे हैं। हाल के दिनों में हिंदी सिनेमा में बैकग्राउंड गानों का ज्यादा जोर रहा है। इस मामले में गाने को बधाई बनती है।

तारीफ लायक गाने में कोरियोग्राफी भी है और इसका कैमरा वर्क भी। प्रोडक्शन डिजाइनर ने गाने के हिसाब से ही इसकी सेटिंग भी रखी है। और, कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने कैटरीना की ड्रेस में दिशा पाटनी वाला लोचा नहीं किया है। विशाल-शेखर की बनाई धुनें एत्थे आ को इस सीजन का अच्छा शादी गीत बना चुकी हैं और शादी गीत की कसौटी पर सौ फीसदी खरी बैठी हैं अकासा, नीति मोहन और कमाल खान की आवाजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button