शादी के बंधन में बंधी इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा

हिसार में गुरुवार 13 नवंबर को इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ सात फेरे लिए। हिसार के तोशाम रोड स्थित एक निजी पैलेस में कार्यक्रम रखा था। दोनों की सगाई इसी साल 7 अगस्त को हुई थी। शादी समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे थे।

इससे पहले बुधवार 12 नवंबर को पूजा ढांडा की मेहंदी रस्म और लेडीज संगीत कार्यक्रम हुआ। पूजा ने इस मौके पर डांस किया। उन्होंने हाथों में मेहंदी से अभिषेक की दुल्हनिया लिखवाया। यह उनकी अरेंज मैरिज है। पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने रिश्ता तय किया था। इससे पहले 23 फरवरी को रोके की रस्म रिश्ता पक्का हुई थी। पूजा फिलहाल हिसार के सुंदर नगर में रह रही हैं और हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीत चुकी हैं पूजा ढांडा

पूजा ने सगाई के बाद राजस्थान में अलग-अलग डेस्टिनेशन पर प्री-वेडिंग शूट भी करवाया है। पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था।

पूजा ने बबीता को हराकर ही जीती थी पहली नेशनल चैंपियनशिप

इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। दूल्हे अभिषेक बूरा का परिवार भी खेल से संबंध रखता है। उनके पिता स्वर्गीय सूबे सिंह बूरा कुश्ती के कोच रहे हैं। जबकि दादा शंकर जंग बहादुर का भी खेलों में योगदान रहा है। उनकी बुआ जीवनी देवी ने कई खेलों में मेडल जीते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button