शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की टॉप 10 बाजार, जहां मिलेगा बजट में हर सामान

अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं या किसी की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं तो दिल्ली के ये 10 टॉप बाजार आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

शादी का सीजन आते ही दिल्ली की गलियां दुल्हनों के रंगीन लहंगों और झिलमिलाती दुकानों से भर जाती हैं। भारत की राजधानी दिल्ली शादी की खरीदारी का सबसे बड़ा ठिकाना है। यहां आपको डिजाइनर लहंगे से लेकर पारंपरिक गहने, मेकअप, डेकोरेशन और गिफ्ट तक हर चीज एक ही जगह मिल जाती है। दिल्ली का हर बाजार अपनी एक पहचान रखता है, कहीं परंपरा की झलक है तो कहीं मॉडर्न स्टाइल का जलवा। अगर आप शादी की तैयारी में हैं, तो इन जगहों पर शॉपिंग करना न भूलें।

अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं या किसी की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं तो दिल्ली के ये 10 टॉप बाजार आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

चांदनी चौक

अगर आप बॉलीवुड स्टाइल ब्राइडल लुक चाहती हैं तो चांदनी चौक आपके लिए परफेक्ट जगह है। यहां की कई दुकानों में आपको सब्यसाची स्टाइल लहंगे आधी कीमत में मिल जाएंगे। भारी ब्राइडल लहंगा के अलावा चांदनी चौक में साड़ियां, शेरवानी, दुपट्टा, फैब्रिक और ज्वेलरी तक सबकुछ मिलता है। चांदनी चौक रविवार को बंद रहता है, बाकि पूरे हफ्ते आप सुबह 10 से रात 8.30 बजे तक यहां खरीदारी के लिए आ सकते हैं। शादी की खरीदारी के लिए आपको यहां 10000 से दो लाख रुपये तक का बजट खर्च करना पड़ सकता है।

लाजपत नगर मार्केट

अगर आप कम कीमत में शानदार कलेक्शन चाहती हैं, तो लाजपत नगर मार्केट बेस्ट है। यहां रेडीमेड कपड़ों, एथनिक वियर और फैब्रिक की हजारों वेरायटी हैं। इमिटेशन ज्वेलरी, मेहंदी और टेलरिंग सर्विस समेत तमाम चीजें आपको आसानी से एक ही जगह पर मिल जाएगी। लाजपत नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है। इसके अलावा आप हर दिन सुबह 11 से रात 9 बजे तक यहां खरीदारी के लिए आ सकते हैं। यहां आप एक हजार रुपये से 25000 रुपये तक में सूट, गोटा-पट्टी वर्क ड्रेस, ब्राइडल जूते आदि की खरीदारी कर सकते हैं।

करोल बाग

दिल्ली का करोल बाग गोल्ड और ज्वेलरी का हब है। यहां कई बड़े ब्रांड के ज्वेलरी स्टोर्स हैं। साथ ही पारंपरिक ज्वेलरी की भी अनगिनत दुकानें हैं। 10000 से 5 लाख रुपये के बजट के साथ आप शादी के लिए गोल्ड, डायमंड और कस्टमाइज्ड ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा करोल बाग में आप लहंगा, साड़ी, शेरवानी, पुरुषों के एथनिक वियर आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं। मार्केट सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुली रहती है। केवल गफ्फार मार्केट सोमवार को बंद रहती है।

मीना बाजार

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मीना बाजार है, जहां बनारसी साड़ी, जरदोजी वर्क, सिल्क अनारकली और शेरवानी का शानदार कलेक्शन मिल जाएगा। रविवार को यहां की दुकानें बंद रहती हैं। बाकि दिन आप 10.30 से रात 8 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं।

सरोजिनी नगर मार्केट

ट्रेंडी वेडिंग गेस्ट लुक्स के लिए सरोजिनी नगर मार्केट जा सकते हैं। यहां हर बजट में फैशनेबल आउटफिट मिल जाएंगे। साड़ी, ड्रेस, ज्वेलरी, पर्स और जूते सब कुछ किफायती दामों पर मिलता है। यहां से आप ट्रेंडी आउटफिट, क्लच, एक्सेसरीज आदि खरीद सकती हैं।सरोजिनी नगर में खरीदारी के लिए आपका बजट 500 रुपये से 5000 रुपये तक हो सकता है।

ग्रेटर कैलाश

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एम और एन ब्लाॅक से हाई एंड डिजाइनर ब्राइडर वियर की खरीदारी कर सकते हैं। बाजार मंगलवार को बंद रहती है। बाकि आप कभी भी दिन में 11 बजे से रात 8 बजे तक शाॅपिंग के लिए जा सकते हैं। यह लग्जरी ब्राइड्स की पसंदीदा जगह है।

कमला नगर

ब्राइडल मेकअप और ब्यूटी शॉपिंग के लिए कमला नगर बाजार जाएं। यहां मेकअप ब्रांड्स की ढेरों दुकानें हैं जहां MAC, Huda, Forever52 जैसी ब्रांड्स आसानी से मिल जाती हैं। यहां से आप मेकअप किट, कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर का सामान खरीद सकते हैं। यहां खरीदारी में लगभग एक हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं।

जनपथ मार्केट

यह बाजार आर्ट ज्वेलरी और हैंडक्राफ्ट्स का खजाना है। पारंपरिक और हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट्स के लिए यह मार्केट बेस्ट है। यहां की ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और सजावटी आइटम्स काफी ट्रेंडिंग हैं। हैंडक्राफ्ट गिफ्ट्स, ज्वेलरी, डेकोरेशन का सामान आप यहां से आसानी से लगभग 500 से 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

राजौरी गार्डन

राजौरी गार्डन पंजाबी वेडिंग आउटफिट्स का हब है। यहां पंजाबी और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के कपड़ों की बड़ी रेंज है। कई ब्रांड्स की दुकानें यहां प्रमुख हैं। शादी के सूट, शेरवानी, ज्वेलरी आदि की खरीदारी यहां से करना चाहते हैं तो 5000 रुपये से एक लाख रुपये तक का बजट व्यय हो सकता है।

शंकर मार्केट

राजीव चौक या बाहरखंबा मेट्रो के नजदीक शंकर बाजार है, जहां आप रविवार छोड़कर किसी भी दिन खरीदारी के लिए जा सकते हैं। यहां आपको सूट के लिए अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक की कई वैरायटी मिल जाएगी। इसके अलावा साड़ियों की खरीदारी से लेकर गाउन तक यहां से ले सकते हैं। शंकर बाजार थोक दाम में फैब्रिक और दर्जी की दुकानों के लिए जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button