शहर के स्टेशन रोड पर पथिक होटल समेत 113 अवैध अतिक्रमण को हटाने की कोशिश हो गई तेज

शहर के स्टेशन रोड पर पथिक होटल समेत 113 अवैध अतिक्रमण को हटाने की कोशिश तेज हो गई है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने पहुंचकर लाल निशान लगाकर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए नोटिस चस्पा किया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सात जून को सुबह दस बजे से होगी। इसके लिए सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई है।

फोरलेन निर्माण की जद में घोसियाना मोड़ से जयनरायन चौराहे तक सड़क के दाएं व बाएं तरफ की पटरी पर अतिक्रमण आ रहे हैं। इसके कारण सड़क का निर्माण प्रभावित है। इसको लेकर आंदोलन के बाद अब उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को सार्वजनिक सूचना जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इस मार्ग पर अवैध कब्जेदार सात जून की सुबह नौ बजे तक अपने अतिक्रमण हटा लें, वरना दस बजे से अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही दोपहर बाद लोक निर्माण विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची। यहां पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही लाल निशान लगाया गया। पथिक होटल में चल रहे एटीएम को हटाने के लिए एलडीएम दशरथी बेहरा को पत्र लिखा गया है। बिजली कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button